KKR is currently playing against MI in the second leg of IPL 14. In which Kolkata captain Eoin Morgan won the toss and decided to bowl first. Talking about the match, Mumbai Indians have spoiled the condition of Mumbai in the first 6 overs as captain Rohit Sharma has returned from Mumbai Indians today. Both the openers have started well for Mumbai. Today, both the players Rohit Sharma and Quinton de Kock, playing a stormy innings, added 56 runs without losing any wicket in the first power play.
आईपीएल 14 के दूसरे चरण में इस वक़्त KKR का मुकाबला MI के साथ चल रहा है। जिसमे कोलकाता के कप्तान ऑइन मॉर्गन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। बात करें मुकाबले की तो मुंबई इंडियंस ने पहले 6 ओवर्स में मुंबई की हालत ख़राब कर दी है क्युकी मुंबई इंडियंस की तरफ से आज कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है। मुंबई के लिए दोनों ही सलामी खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुवात लगा कर दी है। आज दोनों खिलाड़ी रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ने तूफानी पारी खेलते हुए पहले पावर प्ले में बिना कोई विकेट गवाए 56 रन्स जोड़ लिए है।
#IPL2021 #MumbaiIndians #KKR